नई दिल्ली, जून 23 -- Gold Silver Price 23 June: ईरान-इजरायल जंग के बीच सोने-चांदी के भाव में आज भी बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में आज यानी सोमवार 23 जून को 24 कैरेट सोना 193 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98884 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी महज 25 रुपये चढ़कर 106800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101850 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 110004 रुपये किलो।14 से 23 कैरेट गोल्ड के क्या हैं रेट आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 192 रुपये महंगा होकर 98488 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव 177 रुपये चढ़कर 90578 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 145 रुपये महंगा होकर 74163 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि,...