नई दिल्ली, जून 18 -- बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने दिलचस्प मोड़ लिया। इजरायल-ईरान में जंग और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण दुनिया भर के बाजारों में सावधानी का माहौल था। वहीं, सुबह करीब 9:43 बजे, बीएसई सेंसेक्स 264 अंक (0.33%) की बढ़त के साथ 81,854 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 81 अंक (0.32%) चढ़कर 24,932 पर कारोबार कर रहा था। खास बात यह रही कि सेंसेक्स ने दिन के सबसे निचले स्तर 81,304 से 550 अंकों की शानदार वापसी की, लेकिन बहुत जल्द ही इसने यू-टर्न ले लिया। सेंसेक्स 81267 के दिन के निचले स्तर तक आ गया। दोपहर पौने दो बजे के करीब 254 अंक नीचे 81328 पर था। निफ्टी 71 अंक नीचे 24782 पर था।तनाव के बीच निवेश रणनीति क्या हो? विश्लेषकों का मानना है कि अभी तक तनाव उस सीमा तक नहीं पहुंचा है जहां बाजार में तेज प्रतिक्रिया हो, लेकिन वे चेतावनी देते ...