नई दिल्ली, जून 20 -- Defence Stocks: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव की वजह से डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। पारस डिफेंस, मझगांव डॉक और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया है। इससे पहले इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को भी तेजी देखने को मिली थी। गुरुवार ये डिफेंस स्टॉक 4 प्रतिशत तक गए थे।पारस डिफेंस स्टॉक यह डिफेंस स्टॉक 1635.50 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1666 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। 12.14 मिनट तक यह स्टॉक 1.63 प्रतिशत की उछाल के बाद 1659.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 3 महीने में यह डिफेंस स्टॉक की कीमतों में 66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- 11% चढ़ा यह स्टॉक, IPO के भाव से दे चुका है 100% से का रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिशम...