अमरोहा, जून 17 -- ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सूची व विवरण जुटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी सतर्क करते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। इस घटनाक्रम के चलते नौगावां सादात और अमरोहा में भी चिंता बढ़ गई है। यहां से ईरान, इराक और सीरिया की ज़ियारत को गए 27 लोगों का काफिला इस समय इराक में फंसा हुआ है। 24 जून को इनकी वापसी तेहरान एयरपोर्ट से प्रस्तावित थी, लेकिन ईरान में हालात बिगड़ने और कुछ रास्तों के बंद हो जाने से उनका सफर अधर में लटक गया है। ईरान में प्रवेश संभव न होने के कारण इन लोगों को ईराक के नजफ शहर में रुकना पड़ा है। हर साल नौगावां सादात से कई जायरीन ईद-उल-अजहा और ईद-ए-गदीर के मौके ...