मेरठ, जून 19 -- भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध टलने से निर्यातकों ने राहत महसूस की थी, लेकिन अब क्रांतिधरा के निर्यातकों की ईरान-इजराइल के बीच युद्ध ने चिंता बढ़ा दी। कारोबारियों का मानना है कि इसका असर निर्यात के साथ आयात पर भी पड़ेगा। दुनिया के अन्य देशों को जाने वाले माल को भेजने में दिक्कत होगी। ऐसे में किराया-भाड़े में वृद्धि का बोझ पड़ेगा। साथ ही भुगतान की समस्या भी आड़े आएगी। मेरठ से खेल सामानों का 100 से अधिक देशों में निर्यात होता है। कारोबारियों की माने तो दुनिया के विभिन्न देशों के लिए ईरान-इजरायल के रास्ते से भी माल जाता है। ऐसे में सीधे माल भेजना फिलहाल रूक गया। अब दूसरे रास्तों से अन्य देशों तक ऑर्डर पर माल भेजेंगे तो किराए-भाड़े में करीब 30 फीसदी तक अधिक बोझ बढ़ेगा। मेरठ से विभिन्न देशों के साथ ही खाड़ी के देशों में ...