तेल अवीव, जून 16 -- परमाणु ठिकानों पर हमलों और सेना प्रमुख समेत टॉप 20 सैन्य अफसरों के कत्ल से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। ईरान ने रविवार को पूरी रात इजरायल पर मिसाइलों से हमले किए हैं। इन हमलों में बड़े पैमाने पर इमारतों को नुकसान पहुंचा तो वहीं 5 लोग मारे भी गए हैं। करीब 100 इजरायलियों के घायल होने की भी खबर है। यही नहीं ईरान के हमलों की चपेट में तेल अवीव में स्थित अमेरिकी कौंसुलेट भी आया है। इजरायल में अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ईरानी मिसाइल हमले में कौंसुलेट को मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई घायल नहीं है। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। अब इजरायल ने भी धमकी दी है कि वह ईरान के नागरिकों इलाकों पर हमले करेगा। इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इजरायल काट्ज ने सोमवार को कहा कि अब इन...