नई दिल्ली, जुलाई 7 -- ईरान और इजरायल के बीच चले 12 दिनी युद्ध में इजरायल की तरफ से लगातार ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई को मारने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन अब राष्ट्रपति मसूद पजशिकयान ने दावा किया है कि इस युद्ध के दौरान उन्हें भी बम विस्फोट के जरिए मारने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान वह एक बैठक ले रहे थे उसी समय पर उनकी हत्या का प्रयास हुआ था हालांकि वह इसमें बच गए थे। अमेरिकी पत्रकार के साथ हुए अपने इंटरव्यू में पेजशिकयान से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी मारने की कोशिश हुई थी तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। उन्होंने कहा, "हां उन्होंने इसकी कोशिश की थी लेकिन वह इसमें विफल रहे।" उन्होंने कहा, "मेरी हत्या के प्रयास के पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका नहीं था। वह इजरायल था। मैं एक बैठक में था... उन्होंने उस पूरे क्षेत्र में...