तेल अवीव, जून 20 -- ईरान और इजरायल में जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक बयान ने पूरे देश में उनकी किरकिरी करा दी। अपने बेटे की शादी को लेकर गिए नेतन्याहू के एक बयान से इजरायली जनता के बीच नाराजगी है। दरअसल सोरोका अस्पताल पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद जब नेतन्याहू मीडिया से बात कर रहे थे, तब उन्होंने कहा कि उनके बेटे अवनेर की शादी को सुरक्षा कारणों के चलते दूसरी बार स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने इसे "निजी नुकसान" बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी सारा और बेटे की मंगेतर इस स्थिति में भी मजबूती से डटी हुई हैं। नेतन्याहू ने दोनों महिलाओं को "वीरांगना" करार दिया। उन्होंने कहा, "हम सभी व्यक्तिगत कीमत चुका रहे हैं और मेरा परिवार भी इससे अछूता नहीं है।" हालांकि उनके इस बयान पर इजरायल में व्यापक आलोचना हो रही है। आम नागरिकों और सोशल म...