मेरठ, अगस्त 19 -- सोहराबगेट बस अड्डे के सामने एसटूएस मार्केट के बाहर से बीती 12 अगस्त को बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर सर्राफा कारीगर से 80 लाख के सोने से भरा बैग लूट लिया था। नौ दिन बीतने के बाद भी ईरानी गैंग को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। कोलकाता के हुगली निवासी दिलावर का मेरठ के देहलीगेट क्षेत्र में नील की गली नंदा मार्केट में सोने के जेवरात बनाने का काम है। बीती 12 अगस्त की शाम वह बिजनौर के चांदपुर से व्यापारी कान्हा जी ऑर्नामेंट्स से जेवरात बनाने के लिए 800 ग्राम सोना लेकर बाइक से दोस्त के साथ मेरठ आया था। गढ़ रोड स्थित सोहराबगेट बस अड्डे के पास बाइक से उतरा और एसटूएस मार्केट के बाहर दो युवक पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैग चेक करने लगे। दोनों हाथापाई कर बैग लूटकर फरार हो गए। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि ईरानी गैंग ...