नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित कुछ लोगों ने मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वालों से रोजगार के नाम पर लाखों की ठगी कर ली। पीड़ितों के मुताबिक उनसे ईराक भेजने के नाम पर 80-80 हजार रुपये ठगे गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला जौनपुर के बलुआ गांव निवासी जसवंत, विवेक, अमरेश, इसराज, कपिल, संतोष, धीरज और प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह सभी बेरोजगार हैं। मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पिछले दिनों सेक्टर-63 स्थित एच ब्लॉक स्थित एक भवन के मालिक ने वहां संचालित कंपनी के संचालक विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह और कुछ अज्ञात लोगों से मिलवाया। उन्होंने पीड़ितों को नौकरी लगवाने और प्रतिमाह वेतन दिलाने का विश्वास दिलाया। आरोपियों ने दावा किया कि वह अब तक हजारों लोगों को ईराक में रोजगार के लिए भेज च...