नई दिल्ली, जनवरी 27 -- मंगलवार यानी आज होने वाली भारत-यूरोपीय संघ शिखर वार्ता में मुक्त व्यापार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, तकनीक के आदान-प्रदान और प्रवासियों की सुगम आवाजाही जैसे मुद्दों पर करार को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया के इस सबसे बड़े व्यापार करार में भारत को रोजगार के लिहाज से भी बड़ा लाभ मिलेगा। इस समझौते के जरिए ईयू के 27 सदस्य देशों में भारतीय डॉक्टर , इंजीनियर, बैंक कर्मचारी व अन्य संस्थानों में काम करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। उधर, समझौते के बाद यूरोपीय संघ में शामिल देश भारत में निवेश करेंगे। निवेश के जरिए भारत में नए उद्योग और दफ्तर खुलेंगे, जिसमें भारतीयों के लिए अलग-अलग श्रेणी में रोजगार मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार 1.30 बजे होने वाले इस शिखर सम...