गोरखपुर, अप्रैल 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ईयर बुक बंद नहीं कराने पर गोरखपुर मंडल की 85 फीसदी ग्राम पंचायतों में नए कार्य लटक गए हैं। इसी तरह 23 ब्लाक पंचायतों में भी एक अप्रैल से नए काम पर ब्रेक लग गया है। इन ग्राम पंचायतों और ब्लाक पंचायतों ने वर्ष 2024-25 के कार्य और उस पर हुए खर्च का अभी तक हिसाब नहीं दिया है, जिससे ये नए कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी ब्लाक पंचायतों और ग्राम पंचायतों से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ईयर बुक बंद कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि गोरखपुर मंडल की दो जिला पंचायतें देवरिया और महराजगंज ने अपने खर्च का पूरा ब्योरा देते हुए ईयर बुक बंद कर दिया है, जबकि गोरखपुर और कुशीनगर ने अभी तक ईयर बुक बंद नह...