झांसी, दिसम्बर 27 -- हंसारी रेलवे क्रॉसिग पर अब हर रोज ट्रेनों के गुजरने पर भी किसी को इंतजार नहीं करना होगा। लोगों को इसका विकल्प नए साल में मिल जाएगा। ओवरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है। रेलवे गतिशक्ति विभाग के अधिकारियों ने हंसारी रेलवे क्रॉसिग का निरीक्षण भी करके मंजूरी दे दी है। तैयार ड्राइंग को ही स्वीकार कर लिया। नए साल में इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। जिसके बाद रोजाना हजारों को बंद गेट के कारण इंतजार नहीं करना होगा। हंसारी रेलवे क्रॉसिग पर ओवरब्रिज का रास्ता साफ हो गया है। नए साल में इसका निर्माण होना शुरु हो जाएगा। सभी विभागों के बाद अब रेलवे के गतिशक्ति विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है। इसके बनने से यहां अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। हंसारी रेलवे क्रॉसिग से हर रोज हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ट्रेनों के...