लखनऊ, मई 14 -- युवाओं में ईयरफोन और हेडफोन के अत्यधिक प्रयोग से हो रही स्थायी श्रवण हानि को लेकर सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक प्रो. (डा.) अतुल गोयल के पत्र के आधार पर जारी किया गया है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा इस संबंध में बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ईयरफोन, हेडफोन, ब्लूटूथ जैसे व्यक्तिगत ऑडियो उपकरणों के लम्बे समय तक और उच्च आवाज में उपयोग से श्रवण क्षमता में स्थायी क्षति हो सकती है। यह विशेष कर युवाओं और बच्चों के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। सरकार ने सलाह दी है...