गाजीपुर, मई 18 -- गाजीपुर,संवाददाता। आज के युवाओं में ईयरफोन को अधिक समय प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनकी सुनने की क्षमता कम हो रही है। साथ ही उनमें टिटनेस की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। इसको लेकर उत्तर-प्रदेश के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडल आयुक्त और जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रमुख सचिव का एक पत्र विभाग को प्राप्त हुआ है। जिसमें मोबाइल के इयरफोन तथा हेडफोन के संबंध में जारी किया गया और बताया गया है कि इसके उपयोग से लोगों को सुनने की क्षमता में लगातार कमी आ रही है। यह युवा वर्ग को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...