नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- पेशे से इंजीनियर, प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी, इन सभी उपलब्धियों के बाद भी तमिलनाडु की रहने वाली 30 साल की रेने जोशिल्डा पुराने आशिक की सनक में बड़ा फसाद खड़ा बैठी। नतीजा यह हुआ कि प्यार तो नहीं मिला, बल्कि अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गई है। जोशिल्डा ने युवक को पाने की कोशिश में कर्नाटक, गुजरात समेत कई राज्यों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दे दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जोशिल्डा को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि उसने प्रभाकर नाम के पूर्व प्रेमी की पहचान का इस्तेमाल कर फर्जी ई-मेल आईडी बनाईं और बम की धमकी के झूठे मेल भेजे। दरअसल, वह प्रभाकर को फंसाकर पत्नी से अलग करना चाहती थी और खुद उसकी जगह लेने की योजना बना रही थी। प्रभाकर की दूसरी लड़की से शादी होने के बाद वह जो...