लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।इंटरमीडिएट विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा में ईमा इंटर कालेज लोहरदगा का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। विज्ञान संकाय में संतोष प्रसाद और ममता देवी के पुत्र पंकज कुमार गुप्ता 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान और कालेज टापर बने। पंकज के पिता व्यावसायी हैं। पंकज डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा और अपने गुरुजनों को दिया। 86 फीसदी लाकर छात्रा तिबाह कबीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान आयुष आनंद85 फीसदी, चौथा स्थान अंशुमान प्रियदर्शी कुमार 76 फीसदी ने प्राप्त किया। इसके अलावा महाजबी परवीन, कोउनेन राजा, तौफीक अंसारी, तबस्सुम बेबी, आफरीन परवीन, निखिल कुमार गुप्ता और सुशांत कुमार आदि 22 छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य संकाय में...