पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत। संवाददाता यूं तो इंसान का ईमान जरा में डोल जाता है। पर ऐसे भी लोग इस जहां में हैं कि एक हादसे में जान गवां चुके लोगों के पास से मिले 38430 रुपये और सोने का लॉकेट व एक चाभी परिजनों को सकुशल मिल गई। शोकाकुल परिजनों को जब 102 एंबुलेंस के स्टाफ ने चुपचाप यह उनकी धरोहर सौंपी तो परिजन भी हैरान रह गए। अमूमन हादसों में जान गंवाने वालों के पास कोई कीमती चीज या धनराशि होती है तो वह नहीं मिल पाती। यहां तो वह अचानक गुम हो जाती है अथवा किसी को उसके बारे में पता नहीं होता। पर बीती रात हुए हादसे के बाद मृतकों सम्मानपूर्वक जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान 100 एम्बुलेंस पर कार्यरत ईएमटी प्रेम पाल और पायलट कुंवरपाल ने बिना किसी लालच के यह सभी सामान अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सुपुर्द दिया। फिर नियमपूर्वक यह सब मृतकों के परिजनो...