मैनपुरी, नवम्बर 2 -- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रविवार की सुबह किशनी पहुंचे। उन्होंने सड़क दुर्घटना में दिवंगत हनी यादव के पिता संजीव यादव एवं परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद साईं इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित बैठक में उन्होंने आगामी एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए वोट बनवाने के लिए केवल तीन दिन शेष हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता अधिक से अधिक फॉर्म भरवाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अखिलेश यादव पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बिहार में सपा नेता दुलार चंद यादव की हत्या पर उन्होंने कहा कि बिह...