जमशेदपुर, जुलाई 8 -- जमशेदपुर।जिले में विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, सरकारी योजनाओं की पहुंच और आवश्यकताओं के मूल्यांकन हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत एक सर्वेक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं का समूह यह सर्वेक्षण करेगा। इससे पूर्व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार महिला विश्वविद्यालय सभागार में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्रा होने के साथ-साथ जागरूक नागरिक भी हैं। यह सर्वेक्षण आपके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव होगा। इसमें आपकी आदर्श सोच और प्रशासन की संवेदनशीलता मिलकर एक सार्थक प्रयास बनेगा। हम चाहते हैं कि चीज़ों को ईमानदारी से रिपोर्ट किया जाए, ताकि हमें सटीक और ग्रासरूट स्तर...