गढ़वा, मई 7 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना व समग्र शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय रुआर कार्यशाला का आयोजन बीडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में बीपीएम नवीन कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षा मित्र शामिल हुए। कार्यशाला में बीडीओ ने स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने और उनके भविष्य को संवारने पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों के रचनात्मक प्रयास से सरकारी स्कूलों के बच्चे भी आईएएस और आईपीएस बनने लगेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रखंड के कई स्कूलों का भ्रमण किए हैं। उसके बाद वह कह सकते हैं कि शिक्षक अगर ईमानदारी से प्रयास करें तो प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में भी बच्चों का ठहराव होने लग...