देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय के प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चंद्र तिवारी समेत अन्य लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी व मेहनत से काम करने वाला व्यक्ति उच्च शिखर तक आसानी से पहुंच जाता है। इसके प्रमाण हैं कमलेश पांडेय। जनता में विश्वास कायम रखने वाले पांडेय लगातार चार बार से जिला पंचायत सदस्य हैं। पूरे प्रदेश के जिला पंचायत सदस्यों के हक अधिकार की लड़ाई को काफी लगन और मेहनत से यह आगे बढ़ा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि कमलेश पांडेय के अं...