भदोही, फरवरी 16 -- भदोही, संवाददाता। जिले के तीनों तहसीलों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम समेत आला अफसरों ने भदोही तहसील में फरियाद सुनी। कुल 118 लोगों ने अपनी फरियाद सुनाई, जिसमें मात्र 19 लोगों को ही त्वरित न्याय मिल पाया। अधिकांश मामले जमीन से ही जुड़े आए थे। डीएम विशाल सिंह ने कहा कि सूबे के सबसे छोटे जिले में सर्वाधिक मामले जमीन के आ रहे हैं। यह राजस्व विभाग के लिए सवालिया निशान से कम नहीं हैं। अधिकारियों के साथ ही लेखपालों को निर्देशित किया कि ईमानदारी के साथ जमीन की नापी करें। इतना ही नहीं, गवाह के दौर पर गांव के लोगों को रखा जा सकता है। हिदायत दिया कि फर्जी एवं बार-बार एक ही मामला (न्यायालय में होने पर) अगर कोई शिकायत करता है तो उसे भी चि्ह्तित करने का काम करें। पूरी कोशिश हो कि आम आदमी को न्याय म...