पटना, जून 8 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2014 के बाद देश में जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी संवैधानिक संस्थानों को हाईजैक कर लिया गया है। चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करता है, लेकिन उससे पहले भाजपा के आईटी सेल को पूरी जानकारी हो जाती है। बेहतर होगा कि चुनाव आयोग समेत सभी संवैधानिक संस्थाएं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। तेजस्वी ने रविवार को पटना में पत्रकारों से कहा कि वर्ष 2020 में हमारी सरकार लगभग बन चुकी थी, लेकिन पहली बार चुनाव आयोग ने तीन बार प्रेस कॉन्फेंस कर सफाई दी थी। हमलोग जीत रहे थे, लेकिन शाम में अचानक गिनती रोक दी गई फिर देर रात गिनती शुरू की गई। आरोप लगाया कि जीते हुए उम्मीदवारों किसी को 12, किसी को 100 तो किसी को 500 वोट से हरा दिया गया। महागठबंधन में सीएम फेस पर तेजस्वी ने कहा कि हम सरक...