बलरामपुर, नवम्बर 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। उतरौला के फक्कड़दास मंदिर के पास चौरसिया समाज की जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बलराम चौरसिया ने की। इस दौरान समाज के लोगों ईमानदारी व मेहनत से काम करते हुए सफल बनने एवं जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ बीआर चौरसिया ने कहा कि इंसान कितना ही बड़ा हो जाए लेकिन अपने घर, परिवार व समाज से बड़ा नहीं हो सकता। इसलिए बगैर किसी प्रकार के भ्रम पाले सबसे यथोचित सम्मान पूर्वक ब्योहार करना चाहिए। ईमानदारी व मेहनत से काम करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। दीपक ने कहा कि जब कभी जरूरत मंद की सेवा करने का अवसर मिले तो पीछे नहीं रहना चाहिए। धर्मवीर ने कहा कि अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में बहुत जरूरी होता है। डॉ विकास ने कहा कि कड़ी मेहनत और पक्का इरादा जी...