हाथरस, नवम्बर 23 -- हाथरस। रविवार को पुलिस लाइल में पुलिस झंण्डा दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों ने ध्वज को सलामी दी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें झण्डा दिवस की बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये शुभकामना संदेश को पढकर सुनाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने का संकल्प दिलाया। पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह को वर्दी में लगाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशू म...