सीवान, अगस्त 18 -- महाराजगंज, एक संवाददाता l अनुमंडल मुख्यालय के डीशू मैरेज हॉल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला सचिव शिवजी प्रसाद, जिला अध्यक्ष चंद्रा बाबू, जिला कोऑर्डिनेटर द्वारका प्रसाद उपाध्याय, विद्या नंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम की बकाया राशि अवश्य ही मिलेगा। इस सभा में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम छाया रहा । क्योंकि सत्र 2019- 20 से ही निजी विद्यालयों के संचालको का मुफ्त में पढ़ाए गए बच्चों का बकाया राशि भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इस कार्यक्रम में कुछ नए सदस्य बनाए गए। कुछ नए सदस्यों को नए पद का भार सौंपा गया। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन सिवा...