सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने आईटीडीए कार्यालय को ईमानदारी पुर्वक संचालित करने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने आईटीडीए डायरेक्टर से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगातार कार्यालय के द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिल रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि गांव में योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है साथ ही साथ लाभुकों को भी बेवजह कार्यालय का चक्कर कटवाया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि विभाग के द्वारा योजना स्वीकृति के लिए विधायक की अनुशंसा को अनिवार्य कर दिया गया है जबकि ऐसा कोई नियम सरकार के द्वारा जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा द्वारा स्वीकृत योजनाओं को अमल नहीं कराना चिंता का विषय है। पूर्व मंत्री के शिकायत पर आईटीडीए निदेशक ने कार्यालय द्वारा नियमानुसार कार्य...