चंदौली, अक्टूबर 1 -- चंदौली। ग्राम पंचायत विकास योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान सीडीओ आर जगत साईं ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिला सभाओं का आयोजन कराने के बाद वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना के लिए ग्राम सभा की बैठकें कराया जाना है। सरकार की मंशानुरूप आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने की पहल है। इसमें सभी जिम्मेदार, अनुभवी और अपने-अपने क्षेत्रों में कुशल कार्य करने वाले अधिकारी हैं। सभी लोग मेहनत और ईमानदारी से अपने दायित्वों को निभाएं। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि 2 अक्तूबर से वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ग्राम सभा की बैठक कराते हुए कुल 9 थीमों के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर सम्बन्धित विवरण जीपीडीपी पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। उन्होंने पोर्टल पर अपलोड सहित अन्य ...