बेगुसराय, नवम्बर 4 -- बीहट,निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के समापन के मौके पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यकारी निदेशक सत्यप्रकाश ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान हुई सभी गतिविधियों को संकलित करते हुए एक वीडियो प्रदर्शित किया गया। समूह विकास केन्द्र मोकामा के पुलिस उपमहानिरीक्षक रवीन्द्र समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीआईजी ने बरौनी रिफाइनरी के नवीन और सहभागी पहलों के जरिये जागरूकता प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ाने में जागरूकता कार्यक्रमों की महती भूमिका होती है। समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा ...