रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर। ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले वाहन से शनिवार को आदर्श कॉलोनी स्थित एक गिफ्ट शॉप के बाहर सड़क पर एक एयर कंडीशनर (एसी) गिर गया, जिसे व्यापारी विकास कुकरेजा ने देख लिया। उन्होंने उसे उठाकर अपनी दुकान पर रख लिया। उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा को इसकी सूचना दी। जुनेजा ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर एसी गिरने से संबंधित पोस्ट लिख दी, जिसके बाद मुख्य बाजार के सर्राफा व्यापारी मनोज गाबा ने संपर्क किया और बताया कि एसी उनका है। इसके बाद उन्हें एसी लौटा दिया गया। इस मौके पर जुनेजा ने कहा कि विकास कुकरेजा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...