रिषिकेष, सितम्बर 2 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह वर्मा की छठीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह वर्मा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में लोगों को बताया। मंगलवार को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल सहित अन्य लोगों ने पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मनोज नौटियाल ने कहा कि रणजीत सिंह का संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। पृथक राज्य की लड़ाई को उनके नेतृत्व की वजह से सफलता प्राप्त हुई। राजनीति में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बावजूद वह हमेशा जमीन से जुड़े रहे। कहा कि नगर पालिका डोईवाला से विद्यालय प्रबंध समिति स्व. रणजीत स...