हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार को परिवहन विभाग के लिए चयनित 112 आरक्षियों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। 21 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके इन नव आरक्षियों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। संयुक्त परिवहन आयुक्त उत्तराखंड सनत कुमार सिंह ने इस प्रशिक्षण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 2009 के बाद यह पहली बार है जब इस स्तर की परेड आयोजित की गई है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ सेवा करने की प्रेरणा दी। पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) अनंत शंकर तांकेवाले ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अनुशासन के साथ-साथ तकनीकी दक्षता भी आवश्यक है, महिला नेतृत्व में हुई यह परेड नए परिवर्तनों और बेहतर भविष्य की ओर संकेत करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...