गुमला, दिसम्बर 3 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के छतरपुर स्थित संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर महेंद्र पीटर तिग्गा,विशिष्ट अतिथि विमल टोप्पो, फादर तुषार और जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और संत फ्रांसिस जेवियर व परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। मौके पर मुख्य अतिथि फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने संबोधन में कहा कि जीवन में सबकुछ मिल सकता है,लेकिन ईमानदारी और विश्वास अनमोल होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को न केवल शिक्षा दे रहा है,बल्कि उन्हें जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में तैयार कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को स...