हापुड़, अक्टूबर 31 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रामस्वरूप जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल हापुड़ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश मेहर रहे। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह का विषय नहीं, बल्कि यह जीवन का स्थायी संस्कार होना चाहिए। ईमानदारी और निष्ठा ही राष्ट्र निर्माण की वास्तविक नींव हैं। सतर्कता अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रत्येक नागरिक को सजग रहना चाहिए, तभी सच्चे अर्थों में पारदर्शी समाज की स्थापना संभव है। संचालन कवि डॉ.अनिल बाजपेई ने कहा कि सतर्कता आत्मा की जागृति है। जब भीतर सत्य का दीप जलता है, तभी बाहर का अंधकार मिटता है। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा ने...