छपरा, सितम्बर 11 -- सीटीई में संचालित हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक प्रशिक्षण का डीईओ ने किया निरीक्षण छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, छपरा में 8 से 12 सितंबर तक चल रहे आवासीय इन सर्विस हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने किया।निरीक्षण के क्रम में डीईओ ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय के संचालन में हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। यदि वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और दक्षता से निभाएं तो शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदल सकती है।डीईओ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, ब...