शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पुलिस सेवा की मूल भावना और प्रोफेशनलिज़्म को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ विशेष सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में दीक्षा भंवरे ने कहा कि पुलिस सेवा में अनुशासन, सत्यनिष्ठा और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। एक पुलिसकर्मी का आचरण ही उसकी असली पहचान होता है। इसे प्राथमिकता पर रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने महिला आरक्षियों को जनता के साथ संवेदनशील, सौम्य और धैर्यपूर्ण व्यवहार रखने की सलाह दी। कहा कि ड्यूटी के दौरान सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म बनाए रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि पुलिस की छवि जनता का विश्वास तय करती है। कानून-व्यवस्था की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में संयम और निष्ठा दोनों की पर...