मेरठ, नवम्बर 8 -- सुभारती विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शोधार्थी ने ग्रामीण विकास में पारंपरिक मीडिया की भूमिका पर किए अपने शोध को प्रस्तुत किया। आधुनिक विज्ञापन में नैतिकता विषय पर विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान स्थिति एवं जरूरतों से अवगत कराया। विभाग के छात्र हर्ष तोमर के वायवा में आईआईएमसी की सहआचार्या डॉ.मीता उज्जैन, कोएर विवि रुड़की से, डॉ.जागेश्वर नाथ सिंह, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि से डॉ.सूर्य प्रकाश मौजूद रहे। विभागाध्यक्ष प्रो.ऋतेष चौधरी के निर्देशन में यह शोध कार्य हुआ। डीन डॉ.सुधीर त्यागी, शोध निदेशक डॉ.लुभान सिंह, निदेशक आरपी सिंह रहे। आधुनिक विज्ञापन और नैतिक चुनौतियां आधुनिक विज्ञापन में नैतिकता' विषय पर हुए व्याख्यान में डॉ. मीता उज्जैन ने कहा कि विज्ञापन में ईमानदारी और पारदर्शिता उपभोक्...