घाटशिला, नवम्बर 4 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालिकुड़िया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में सात दिवसीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। उक्त सतर्कता जागरूकता अभियान की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने किया। इसके शुभारंभ पर विद्यालय के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने शपथ लेकर ईमानदारी अपनाने, भ्रष्टाचार से दूर रहने और इसे रोकने का प्रयास करने, सच्चाई के रास्ते पर चलने और समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने के प्रयास करने का प्रण लिया। इस कार्यक्रम में ग्याहरवीं कक्षा और दसवीं की छात्रा ने ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलने से जीवन के सहज होने के बारे भाषण दिया। इस सप्ताह में छात्रों ने पेंटिंग, कविता, नारा लेखन और निबंध लेखन के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इन प्रतियोगिताओं में भा...