बांका, नवम्बर 5 -- बांका, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, मतदाताओं के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि उनका अगला नेता कैसा होना चाहिए। लोगों का कहना है कि अब उन्हें ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो सिर्फ चुनावी मौसम में नहीं, बल्कि पांचों साल जनता के बीच रहे। मतदाताओं का मानना है कि नेता का आचरण साफ-सुथरा, व्यवहार जनोन्मुखी और सोच विकासपरक होनी चाहिए। शहर से लेकर गांव तक लोगों की यही आवाज है कि अगला विधायक ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहिए जो जाति या दल नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे। युवाओं की नौकरी, किसानों की फसल, सड़कों की स्थिति और शिक्षा-स्वास्थ्य पर ध्यान देने वाला नेता ही जनता की पहली पसंद है। मतदाता यह भी चाहते हैं कि नेता भ्रष्टाचार से दूर रहे और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सब तक पहुंचाए। जनता के म...