बिहारशरीफ, मार्च 5 -- ईमादपुर में 350 करोड़ से जलशोधन प्लांट का निर्माण चल रहा तेजी से 45 किलोमीटर लंबे बड़े नालों से निकल रहा शहर का गंदा पानी सभी नालों की युद्ध स्तर पर करायी जा रही सफाई आनंद पथ के नाला का निर्माण भी चल रहा जोर शोर से मछली मंडी से छोटी पहाड़ मुसादपूर तक नाला बनकर तैयार 46 वार्ड में फैला है तीन तरह के नालों का लंबा नेटवर्क फोटो : प्लांट : बिहारशरीफ के ईमादपुर में निर्माणाधीन जलशोधन प्लांट। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के विभिन्न मोहल्लों में फैले 45 किलोमीटर लंबे बड़े नालों से गंदा पानी निकल रहा है। शहर से निपकलने वाले गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए ईमादपुर में 350 करोड़ से जलशोधन प्लांट का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही सभी नालों की युद्ध स्तर पर सफाई करायी जा रही है। आनंद पथ के नाला का निर्माण भी जोर शोर से चल...