पाकुड़, मई 27 -- शहर के नया डीसी ऑफिस ईमली मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र कुमार चौधरी दलबल के साथ मौजूद थे। कई दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानों को तोड़ा वहीं कुछ दुकानदार कार्रवाई के डर से भाग गए। मौके पर एक चाय दुकान, सैलुन को जेसीबी द्वारा गिराया गया। वहीं पान गुमटी को रिकवरी मशीन द्वारा स्थानांतरित किया गया। स्कूल व हौंडा शो रूम प्रचार प्रसार के लिए लगे बोर्ड को उखाड़ फेंका। कुछ बोर्ड को नगर परिषद की गाड़ी अपने साथ ले गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान यातायात प्रभावित हुआ। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इस कारण ट्रैफिक भी प्रभावित ह...