मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। दो दिन पहले ईपीसीएच के सीओए सदस्य पद की चुनाव प्रक्रिया घोषित होने के बाद निर्यातकों के बीच गर्माई चुनावी सियासत के बीच शहर में निर्यातकों की दो प्रमुख संस्थाओं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एमएचईए) और यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) ने सीओए सदस्य के पांचों पद पर अपने प्रत्याशी घोषित करके चुनावी सरगर्मी एक झटके में बढ़ा दी। पांचों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होते ही उनके निर्विरोध निर्वाचित हो जाने से जुड़े कयास भी शुरू हो गए। निर्यातकों की एक प्रमुख संस्था लघु उद्योग भारती (एलयूबी) का चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उदासीन दिख रहा रुख इसका आधार बन रहा है। पिछले सीओए सदस्य चुनावों में एमएचईए-यस के बाद एलयूबी ही सक्रिय तौर पर अपनी भागीदारी दर्शाती रही है। दि हैडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोस...