मुरादाबाद, मई 11 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) से जुड़े मुरादाबाद के सदस्य निर्यातक क्रिकेट के फीवर में डूबे। ईपीसीएच के तत्वावधान में आयोजित फास्को क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमिफाइनल मैच में मुरादाबाद और अलीगढ़ की टीमें भिड़ीं। अलीगढ़ की टीम ने मुरादाबाद को हराकर मैच जीत लिया। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली और अलीगढ़ की पहुंचीं। मुरादाबाद में टूर्नामेंट के कोआर्डिनेटर विशाल अग्रवाल ने बताया कि इस बार बारह टीमों ने हिस्सा लिया। संभल की टीम की टूर्नामेंट में लांचिंग हुई। हर साल आयोजित होने वाले फास्को क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर ईपीसीएच के सदस्य निर्यातकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। निर्यातकों के बीच अब इसका नाम मिनी आईपीएल के तौर पर सुनाई दे रहा है। टूर्नामेंट में मुरादाबाद की क्रिकेट टीम का नेतृ...