मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) के चुनाव में निर्यातकों के बीच चुनावी जंग होने या इसके शांतिपूर्वक निपट जाने के बारे में वास्तविक तस्वीर पंद्रह दिसंबर की शाम को साफ हो जाएगी। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति (सीओए) सदस्य पद का चुनाव निर्विरोध रूप से ही हो जाने या फिर इसमें मतदान की नौबत आने के बारे में स्थिति पंद्रह दिसंबर की शाम तक पूरी तरह से साफ हो जाएगी। यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड को कवर करने वाले ईपीसीएच के सेंट्रल रीजन में सीओए सदस्य के पांच पदों के लिए चुनाव की घोषणा हुई है। चुनाव के ऐलान के बाद से निर्यातकों के बीच चुनावी सियासत गर्माई है। हालांकि, निर्यातकों के दो संगठनों ने ही संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवार पांचों पदों के लिए उतारे हैं। अन्य संगठनों की तरफ से प्रत्याशी घोषित करने के...