धनबाद, अगस्त 19 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। ईपीएस 95 नेशनल एजिटेशन समिति सिंदरी शाखा के संयोजक अशोक सिंह ने उत्तर प्रदेश कमेटी के मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह के हवाले से बताया है कि ईपीएस 95 पेंशनरों की मासिक पेंशन वृद्धि की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के सांसद सह केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 3 अगस्त 2025 को उनके दिल्ली आवास पर एनएसी लखनऊ टीम के सदस्यों ने मुलाकात की। ईपीएस 95 पेन्सनर्स के चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर केंद्रीय श्रममंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा था। परन्तु अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। लखनऊ टीम के उमाकांत सिंह ने सिंदरी के अशोक सिंह को बताया है कि रक्षा मंत्री के पीए ने सूचित किया है कि श्रममंत्री से रक्षा मंत्री की वार्ता हुई है। जिसमें श्रममंत्री ने बताया है कि ईप...