हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं मंडल के ईपीएस-95 पेंशनधारकों ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को केंद्र सरकार और ईपीएफओ के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पेंशनधारक जुलूस की शक्ल में बैनर-पोस्टर लेकर ईपीएफओ आयुक्त कार्यालय पहुंचे और धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने ईपीएफओ आयुक्त सिद्धार्थ सिंह को ज्ञापन सौंपा। उनसे मांग की गई कि न्यूनतम 7500 रुपये मासिक पेंशन और महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को चिकित्सा सुविधा दी जाए और सुप्रीम कोर्ट के चार अक्तूबर 2016 और चार अक्तूबर 2022 के फैसले तत्काल लागू किए जाएं। इस लाभ से वंचित सभी पेंशनरों को भी शामिल करने की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि 2017 से लगातार संघर्ष के बावजूद सरकार चुप्पी साधे है, जबकि आज भी हजारों पेंशनधारक केवल 500 से 3500 रुपये म...