कानपुर, जून 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ईपीएफ पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर रीजन की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष बीएल अवस्थी ने की। बैठक में महामंत्री राजेश कुमार शुक्ला ने संगठन के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महासंघ के दो दशक तक महामंत्री रहे सत्यदेव शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ऑल इंडिया ईपीएफ स्टाफ फेडरेशन के उपाध्यक्ष उमेश कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय गुप्ता, केके शुक्ला, एचके सिंह, आरती कनौजिया, बजरंगी, सुशील तिवारी, अमित सिंह, आरएस मिश्रा, केडी कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...