आरा, जनवरी 13 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से ईपीएफ की राशि को बढ़ाने को ले मंगलवार को आरा सांसद सुदामा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने बताया कि बढ़ती मंहगाई को लेकर कर्मचारी पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए ईपीएफ कवरेज की वर्तमान वेतन सीमा को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से कर्मचारियों का वेतन पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है। एक सितंबर 2014 के बाद से यह राशि नहीं बढ़ाई गई है। आरा सांसद से आवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया कि चलने वाले संसदीय सत्र में इसे संसद के पटल पर रखने की मांग की। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल से इसे गंभीरता से लेते ...