नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बोर्ड बैठक अगले महीने होने जा रही है, जिसमें ईपीएफओ से जुड़े कार्यों को बेहतर करने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें ईपीएफओ सदस्यों को कोर बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान किए जाने और रोजगार प्रोत्साहन योजना की प्रगति पर चर्चा होनी है। साथ ही, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की इस बैठक में ईपीएफओ 3.0 सिस्टम को लागू किए जाने की समय-सीमा भी तय की जाएगी। साथ ही, पुरानी बोर्ड बैठक से जुड़े निर्णयों की समीक्षा भी होनी है। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड बैठक 10-11 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जिसका एजेंडा निर्धारित किया जा रहा है। बैठक में ईपीएफओ के सॉफ्टवेयर 3.0 को लेकर गहन चर्चा होनी की संभावना है। क्योंकि यह सरकार की प्राथमिकता वाली काम है, जिसके जरिए ईपीएफओ सदस्यों को कोर बैंकिंग जैसी...